गांधीनगर: Saraswati Pharmaceutical Science College में Harassment: छात्र पर धमकी और मारपीट का आरोप
गांधीनगर (Gandhinagar) के चिलोडा (Chiloda) स्थित सरस्वती फार्मास्युटिकल साइंस कॉलेज (Saraswati Pharmaceutical Science College) में एक गंभीर घटना सामने आई है. एक छात्र पर अपनी सहपाठी छात्रा को ‘भाई-बहन’ का संबंध (Relationship) जारी रखने के लिए धमकाने (Threatening) और जान से मारने की धमकी (Death Threat) देने का आरोप (Allegation) लगा है. छात्र ने आत्महत्या (Suicide) करने और फिर छात्रा को भी मारने की धमकी दी, साथ ही उसका मोबाइल (Mobile) भी छीनकर (Snatching) तोड़ (Breaking) दिया. पुलिस (Police) ने इस मामले में FIR (First Information Report) दर्ज कर ली है.
पुलिस (Police) सूत्रों के अनुसार, पीड़िता (Victim) और आरोपी (Accused) छात्र दोनों बस से कॉलेज (College) आते-जाते थे, और छात्रा पहले उसे राखी भी बांधती थी. हालांकि, छात्र के व्यवहार से परेशान होकर छात्रा ने उससे संबंध (Relationship) खत्म कर दिए थे. इसके बाद छात्र उस पर जबरन भाई-बहन का रिश्ता (Brother-Sister Relationship) रखने का दबाव डाल रहा था. ११ जुलाई को, छात्र ने छात्रा को थप्पड़ मारा था, जिसकी शिकायत प्रिंसिपल (Principal) से की गई थी. कल, आरोपी (Accused) छात्र ने छात्रा को कॉलेज (College) परिसर में खींचकर ले गया, जान से मारने की धमकी (Death Threat) दी और कुछ गोलियां भी खा लीं. उसने स्टील की बोतल से अपने चेहरे और माथे पर भी मारा. पुलिस (Police) इस सीरियस (Serious) मामले की जांच (Investigation) कर रही है.