Congress ने PM Modi का ‘चायवाला’ AI वीडियो किया शेयर, BJPने बताया ‘ओबीसी पर सीधा हमला’
कांग्रेस (Congress) द्वारा प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी का एक AI वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करते ही देश की राजनीति (Politics) में हंगामा मच गया है। यह वीडियो कांग्रेस नेता रागिनी नायक के X हैंडल से ‘अब ई कौन किया बे’ के कैप्शन (Caption) के साथ पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में पीएम मोदी को एक अंतर्राष्ट्रीय समिट (International Summit) में चाय की केतली (Tea Kettle) और कप के साथ दिखाया गया है, जो उनके पुराने ‘चायवाला’ पहचान की तरफ इशारा करता है। यह वीडियो वायरल (Viral) होते ही बीजेपी (BJP) ने इस पर सख्त आपत्ति (Strong Objection) जताई है और इसे प्रधानमंत्री की गरिमा (Dignity) का अपमान बताया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सी आर केसवन (CR Kesavan) ने इस मामले पर कांग्रेस पर पलटवार (Counterattack) किया है। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस का यह शर्मनाक कृत्य (Shameful Act) उनके नेतृत्व की विकृत मानसिकता (Distorted Mentality) को दर्शाता है। केसवन ने इस वीडियो को 140 करोड़ मेहनती भारतीयों का गंभीर अपमान (Serious Insult) बताते हुए कहा कि यह कांग्रेस द्वारा ओबीसी समुदाय (OBC Community) पर किया गया सीधा हमला (Direct Attack) है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेतृत्व और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस बात से नफरत करते हैं कि भारतीय जनता लगातार समर्पण (Dedication) और कड़ी मेहनत (Hard Work) से आगे बढ़े पीएम मोदी को पसंद करती है, जबकि जनता ने अहंकारी और विशेषाधिकार प्राप्त राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बार-बार नकारा है। यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने पीएम का AI वीडियो साझा किया है; इससे पहले 12 सितंबर को बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) ने भी PM मोदी और उनकी माँ का एक AI वीडियो पोस्ट किया था।

