4 मई से लागू होगी लॉकडाउन के लिए नई गाइडलाइन, कई जिलों में मिलेगी राहत
नई दिल्ली :
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज (बुधवार) कहा कि नोवल कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए नई गाइडलाइन 4 मई से लागू होंगी। गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ‘गाइडलाइंस में कई जिलों में विभिन्न प्रकार की छूट दी जाएगी।’ उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इससे जुड़ी सूचना दी जाएगी।
प्रवक्ता ने बताया है कि गृह मंत्रालय ने आज लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की शुरुआत से अबतक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि इन लाभों पर बुरा प्रभाव न पड़े इसके लिए लॉकडाउन दिशानिर्देशों पर 3 मई तक सख्ती से निगरानी रखी जानी चाहिए।