આંતરરાષ્ટ્રીય

ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के लिए YouTube Ban: हानिकारक कंटेंट पर सरकार सख्त

ऑस्ट्रेलिया (Australia) सरकार बच्चों (Children) और किशोरों (Teenagers) द्वारा सोशल मीडिया (Social Media) के उपयोग को लेकर कड़े कदम उठा रही है. हाल ही में, सरकार ने YouTube को भी बैन (Ban) करने का फैसला किया है. पहले इस वीडियो होस्टिंग प्लेटफॉर्म (Video Hosting Platform) को छूट मिली थी, लेकिन अब किशोरों (Teenagers) के लिए इसे भी प्रतिबंधित (Restricted) कर दिया गया है. कंपनी (Company) ने सरकार (Government) से बातचीत (Discussion) करने की बात कही है.

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की इंटरनेट (Internet) कंटेंट (Content) पर नज़र रखने वाली संस्था (Organization) ने YouTube पर प्रतिबंध (Restriction) लगाने की मांग (Demand) की थी, क्योंकि उनके शोध (Research) में पाया गया कि १० (10) से १५ (15) साल के ३७% (37%) बच्चे (Children) इस प्लेटफॉर्म (Platform) पर हानिकारक (Harmful) कंटेंट (Content) देख रहे थे, जो किसी भी अन्य सोशल मीडिया (Social Media) वेबसाइट (Website) से अधिक है. प्रधानमंत्री (Prime Minister) एन्थनी अल्बानीज़ (Anthony Albanese) ने कहा कि सोशल मीडिया (Social Media) की सामाजिक (Social) ज़िम्मेदारी (Responsibility) है और यह बच्चों (Children) पर नकारात्मक (Negative) प्रभाव (Impact) डाल रहा है, इसलिए इसे बंद करने की तैयारी (Preparation) है. पिछले साल नवंबर (November) में इस संबंध में कानून (Law) भी पारित (Passed) किया गया था, जिसके उल्लंघन (Violation) पर ४९.५ (49.5) मिलियन (Million) ऑस्ट्रेलियन (Australian) डॉलर (Dollar) का जुर्माना (Fine) लगेगा.

ads image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *