टी-20 वर्ल्ड कप 2026: सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का शंखनाद, शुभमन गिल की छुट्टी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2026 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की आधिकारिक घोषणा (Announcement) कर दी है। इस बार भी चयनकर्ताओं ने अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम का कप्तान बनाया है, जबकि ऑलराउंडર अक्षर पटेल को उप-कप्तान (Vice-Captain) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस टीम चयन का सबसे बड़ा उलटफेर शुभमन गिल का बाहर होना रहा, जो कि वर्तमान में टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं। उनकी जगह संજુ सैमसन को टीम में शामिल किया गया है, जो क्रिकेट प्रशंसकों के बीच काफी चर्चा (Discussion) का विषय बना हुआ है।
टीम चयन के लिए आयोजित अहम बैठक (Meeting) में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान सूर्या ने खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन (Performance) पर गहराई से विचार किया। ईशान किशन को घरेलू सत्र में उनके शानदार खेल का बड़ा इनाम मिला है, जहां उन्होंने सैयद मुશ્તાક अली ट्रॉफी (SMAT 2025) के फाइनल में धमाकेदार शतक जड़कर झारखंड को चैंपियन बनाया था। ईशान को टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज शामिल किया गया है। वहीं गेंदबाजी विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की जोड़ी स्पिन अटैक (Spin Attack) की कमान संभालेगी, जिससे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड (Squad) काफी संतुलित और मजबूत नजर आ रहा है।

