આંતરરાષ્ટ્રીયરાષ્ટ્રીય

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बाद एक और इस्तीफा

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF – International Monetary Fund) की पहली डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर (Deputy Managing Director) गीता गोपीनाथ (Gita Gopinath) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने घोषणा की है कि वह दोबारा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) में इकोनॉमिक्स फैकल्टी (Economics Faculty) का हिस्सा बनेंगी. IMF ने उनके पद छोड़ने की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही उनके उत्तराधिकारी (Successor) की घोषणा की जाएगी. गीता गोपीनाथ (Gita Gopinath) IMF में सेवा देने के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से (Harvard University) सार्वजनिक अवकाश पर थीं.

गीता गोपीनाथ (Gita Gopinath) ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान वैश्विक आर्थिक मंदी (Global Economic Recession) से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने IMF (International Monetary Fund), वर्ल्ड बैंक (World Bank), WTO (World Trade Organization) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के साथ मिलकर मल्टीलेटरल टास्क फोर्स (Multilateral Task Force) तैयार की, जिसने वैक्सीन (Vaccine) के निर्माण और वितरण की समस्याओं को हल करने में मदद की. भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री (Indian-American Economist) गीता गोपीनाथ (Gita Gopinath) का जन्म कोलकाता (Kolkata) में हुआ था और वह मैसूर (Mysore) में पली-बढ़ीं. उनके पिता टी.वी. गोपीनाथ (T.V. Gopinath) किसान और बिजनेसमैन (Businessman) थे. उनके पति, इकबाल सिंह धालीवाल (Iqbal Singh Dhaliwal), वर्तमान में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Massachusetts Institute of Technology – MIT) में कार्यरत हैं.

ads image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *