सलमान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ से चीन में खलबली: टीजर देख भड़का ड्रैगन, विशेषज्ञों ने उठाए सवाल
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle of Galwan) का टीजर रिलीज होते ही पड़ोसी देश चीन में हलचल मच गई है। यह फिल्म साल 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प (Clash) पर आधारित है। फिल्म में सलमान खान शहीद कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। चीन के सरकारी अखबार और सैन्य विशेषज्ञों ने इस फिल्म पर आपत्ति जताना शुरू कर दिया है। चीनी विशेषज्ञों का तर्क है कि बॉलीवुड की फिल्में केवल मनोरंजन (Entertainment) और भावनाओं पर केंद्रित होती हैं और वे असल इतिहास को नहीं बदल सकतीं। वहां के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘वीबो’ पर भी लोग इस फिल्म को हकीकत से दूर और काफी नाटकीय (Dramatic) बता रहे हैं। हकीकत यह है कि 15 और 16 जून 2020 की रात को हुआ यह संघर्ष चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सीमा में की गई घुसपैठ (Intrusion) के कारण हुआ था, जिसमें भारत के 20 वीर जवान शहीद हुए थे। चीन हमेशा से इस घटना में अपने नुकसान को छुपाता रहा है और उसने आधिकारिक तौर पर केवल 4 सैनिकों की मौत की बात स्वीकार की है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मीडिया और ऑस्ट्रेलियाई अखबारों की रिसर्च रिपोर्ट (Research Report) के अनुसार, उस रात चीन के 38 से भी ज्यादा सैनिक मारे गए थे। सलमान खान की यह फिल्म भारतीय सेना के उसी अदम्य साहस और बलिदान की गाथा को बड़े पर्दे पर पेश करने जा रही है, जिससे चीन को अपनी वैश्विक छवि बिगड़ने का डर सता रहा है।

