श्रीकृष्ण के इन मंत्रों का सच्चे मन से जाप करें, दूर होगी हर तरह की बीमारी
मुसीबतों को दूर करेगा यह मंत्र
हे कृष्ण द्वारकावासिन् क्वासि यादवनन्दन। आपद्भिः परिभूतां मां त्रायस्वाशु जनार्दन।।
जीवन में अचानक कोई बहुत बड़ी विपत्ति या मुसीबत आ जाए तो इस मंत्र का कम से कम 108 बार जप करें. लेकिन ध्यान रहे कि मंत्र का जाप सच्चे मन से और पूरी निष्ठा और श्रद्धा के साथ करना है. मान्यता है कि इस मंत्र के जाप से श्रीकृष्ण की कृपा अवश्य मिलती है.
बीमारियों को दूर करने वाला मंत्र
ॐ नमो भगवते तस्मै कृष्णाया कुण्ठमेधसे। सर्वव्याधि विनाशाय प्रभो माममृतं कृधि।।
यह श्रीकृष्ण का गूढ़ मंत्र है जो सभी प्रकार के भय, संकट और बीमारियों को दूर करने में मदद करता है. जीवन में आने वाली बाधाएं दूर करने में भी यह मंत्र कारगर है. रोजाना सुबह नींद से जगते ही बिना किसी से कुछ बोले तीन बार इस मंत्र का जाप करने से बीमारियां दूर होती हैं और अनिष्ट का अंत होता है.
सुख-समृद्धि के लिए इस मंत्र का करें जाप
‘ॐ नमो भगवते श्री गोविन्दाय’
ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण के इस मंत्र का जाप जो भी भक्त करता है उसे सुख, समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
धन प्राप्ति के लिए मंत्र का जाप
कृं कृष्णाय नमः
यह भगवान श्रीकृष्ण का मूल मंत्र है और ऐसी मान्यता है कि इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति का धन अगर कहीं अटका हुआ हो तो उसकी प्राप्ति हो सकती है. साथ ही इस मंत्र के जाप से घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Manzil News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)